Connect with us
alt="rohit chand handed over gold to pithoragarh Police uttarakhand"

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: रोहित को सड़क पर मिली 02 तोले की सोने की नथ पुलिस के सुपुर्द कर पेश की मानवता की मिशाल

पहाड़ के युवक रोहित चंद की ईमानदारी देख गदगद हुई महिला , सड़क पर मिली नथ को पिथौरागढ़ पुलिस (Pithoragarh Police) को किया सुपुर्द

उत्तराखण्ड के पहाड़ के सीधे साधे लोग अपनी ईमानदारी के लिए सभी जगह जाने जाते है इसमें कोई संदेह नहीं है, एक बार ऐसी ही ईमानदारी की मिशाल पेश की है पिथौरागढ़ के युवक रोहित चन्द ने जी हां सड़क पर पड़ी सोने के जेवर को देखकर जहा कोई भी उस पर हाथ साफ करने की ही फ़िराक में रहेगा वही इन बातों से काफी दूर हटकर पहाड़ के युवक रोहित चंद ने सड़क पर पड़ी सोने की नथ को तुरंत पुलिस (Pithoragarh Police) के सुपुर्द किया। बात बीते मंगलवार के सायं की है जब रोहित चन्द पुत्र श्री भरत चन्द निवासी भूलागाँव पिथौरागढ़ को “कमल बारात” घर पिथौरागढ़ के सामने सड़क पर एक सोने की नथ पड़ी मिली जो लगभग 02 तोले की थी, उक्त नव युवक द्वारा अपनी ईमानदारी व पारदर्शिता दिखाते हुए उपरोक्त सोने की नथ को सुरक्षित कोतवाली पिथौरागढ़ के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ेउत्तराखंड के 08 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कुछ जिलों को भूस्खलन की चेतावनी

नथ मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा उक्त नथ के डिब्बे में दर्ज ज्वैलर्स के मोबाईल नम्बर से सम्पर्क कर उक्त नथ का हुलिया बताकर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्वैलर्स द्वारा बताया गया कि यह नथ मेरी दुकान से हाल ही में ग्राम- बिसखोली पो0 ऑ0 मड़ पिथौरागढ़, हॉल – पितरौटा कोत0 पिथौरागढ़ निवासी एक महिला द्वारा बनवाई गई है, जिनका मो0नं0 लेकर सम्पर्क किया गया तो उक्त महिला द्वारा अपनी नथ की पहचान की गई, जिस पर उक्त महिला को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर उपरोक्त नथ को उसके सुपुर्द किया गया। महिला को नथ मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वैसे महिला तो मिलने की उम्मीद ही खो चुकी थी। लेकिन रोहित उनके लिए फरिश्ता बनकर आए जिन्होंने अपनी ईमानदारी दिखाई महिला ने इसके लिए रोहित का धन्यवाद अदा किया और उन्हें आज की भावी युवा पीड़ी के लिए ईमानदारी का प्रेरणाश्रोत भी बताया। पिथौरागढ़ पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले को उजागर कर अन्य युवाओ के लिए उन्हें प्रेरणाश्रोत बताया है।
यह भी पढ़ेउतराखण्ड: पिथौरागढ़ पिरूल प्लांट से बिजली उत्पादन हुआ शुरू, यूपीसीएल खरीद रहा बिजली

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!