Connect with us
Trilok pant UKSSSC Result uttarakhand

उत्तराखण्ड

बधाई: पिथौरागढ़ के त्रिलोक पंत ने UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में हासिल की 70 रैंक

Trilok pant UKSSSC Result: त्रिलोक चंद्र पंत ने पहले उत्तीर्ण की कनिष्क सहायक परीक्षा अब स्नातक स्तरीय परीक्षा में भी पाया मुकाम…

गौरतलब हो कि बीते रोज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में कई युवाओं ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इन्हीं युवाओं में से एक है पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील के गोदीगाढ़ निवासी त्रिलोक पंत पुत्र चन्द्रशेखर पंत जिन्होंने इस परीक्षा में 70 अंक प्राप्त कर यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी त्रिलोक पंत कनिष्ठ सहायक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। अपनी कड़ी मेहनत से 2 प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।(Trilok pant UKSSSC Result)
यह भी पढ़िए: अल्मोड़ा: पिता को खोया लेकिन नहीं खोया हौसला चंदन बिष्ट ने VDO समेत छह परीक्षाएं की उत्तीर्ण

लगातार 2 परीक्षाओं में सफल होने पर इसका श्रेय उन्होंने अपने परिजनों को दिया है, बताते चलें कि त्रिलोक पंत के बड़े भाई रविंद्र पंत भी सांख्यिकी अधिकारी के पद पर देहरादून में कार्यरत हैं। वे कहते हैं कि उनको सदैव बड़े भाई से प्रेरणा मिलती रही। साथ ही वो बताते हैं कि उनके माता-पिता ने भी सदैव उनका हौसला अफझाई किया,जिससे कठिन परिश्रम के बाद लगातार 2 परीक्षाओं में सफलता हासिल हुई।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: होटल की नौकरी छोड़ संदीप नेगी ने की तैयारी पटवारी समेत पांच परीक्षाएं की उत्तीर्ण

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!