Berinag Pithoragarh News:पिथौरागढ जिले के बेरीनाग मे उफानी नाले मे डूबने से प्रधान के पति गणेश दत्त पाठक
इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से कहीं पर नदी नाले तथा गधेरे उफान पर हैं तो कहीं पर पहाड़ी से मलवा आने से सड़क जाम हो रही है। इसी बीच राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां दशौली गांव के प्रधान के पति गणेश दत्त पाठक उम्र 48 वर्ष की पांखू से करीब डेढ़ किमी दूर स्थित पर देवीगाड़ के पास बारिश से नाले में आये उफान में डूबकर मौत हो गई। बता दें कि प्रधान के पति गणेश दत्त पाठक बाइक से पांखू बाजार में वसूली कर दशौली लौट रहे थे।बताते चले कि देवीगाड़ के पास बारिश की वजह से नाला उफान पर है इसके बावजूद गणेश पाठक ने बाइक सहित नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह संभल नही पाए और सड़क से 10 मीटर नीचे एक पत्थर मे बाइक के साथ फंस गए जिसकी वजह से वह पानी मे डूब गये।(Berinag Pithoragarh News)
यह भी पढ़िए:रुद्रप्रयाग में चलते मैक्स वाहन पर पहाड़ी से गिरे भारी-भरकम पत्थर एक महिला की मौत अन्य घायल
वही पास के खेतों में रोपाई कर रहे ग्रामीणों तथा एक अन्य बाइक सवार विनोद कुमार आर्या ने गणेश पाठक को रस्सी के सहारे निकालने का काफी प्रयास किया ।काफी प्रयासो के बाद उफनते नाले से गणेश पाठक को बाहर निकाला गया लेकिन तब गणेश की मौत हो गई थी।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बेरीनाग अनिल कुमार शुक्ला के आदेश पर तहसीलदार बेरीनाग और थल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।जानकारी के अनुसार मृतक युवक किराना का थोक व्यापारी था।जो कि वसूली करके बाजार से अपने घर जा रहा था। मृतक गणेश की पत्नी गंगा पाठक दशौली गांव की ग्राम प्रधान हैं। घटना की खबर से जहां मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है वही गांव में मातम पसरा हुआ है।