Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Nainital Nupur Pant Playback Singer pahadi song
फोटो: देवभूमि दर्शन

उत्तराखण्ड

नैनीताल

नैनीताल की मशहूर प्लेबैक सिंगर नूपुर पंत का पहाड़ी मैश-अप गीत रिलीज होते ही छा गया…

Nupur Pant Playback Singer: नैनीताल की नूपुर पंत ने गाया ऐसा खूबसूरत मैशअप गीत जो दिल छू जाए…

Nupur Pant Playback Singer: उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य की होनहार बेटियों की सफलता की खबरों से रू-ब-रू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी नूपुर पंत से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आज उत्तराखण्ड की एक जानी मानी प्लेबैक सिंगर, लाईव परफ़ॉर्मर और यू ट्यूबर हैं। मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की रहने वाली नूपुर ने सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से बारहवीं तक की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर मुंबई विश्वविद्यालय से संगीत में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की। बता दें कि नूपुर पंत ने कई टी.वी. धारावाहिकों में टाइटल सॉंग गाए। इतना ही नहीं वह करन जौहर , परिनीति चौपड़ा की फ़िल्म “हसीं तो फँसी” में “शफ्क़त अली” से लेकर हाल ही में “मोहित चौहान” के सांथ युगल गीत “ गुदगुदी”, और एकल गीत “जाने क्यू”, रघुबीर यादव, सीमा पाहवा और जैमी लीवर की फ़िल्म “यात्रीज़” तक कई फ़िल्मो में पार्श्व गायन कर चुकी हैं।

यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: युवा गायिका चन्द्रकला का बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज जो दिल छू जाए

आपको बता दें कि म्यूजिक इंडस्ट्रीज़ के सभी वाणिज्यिक माध्यम जैसे- फिल्म्स/ओ.टी.टी/ ऐड/ सोश्यल मीडिया/ लाइव शो और कंसर्ट आदि में बहुत व्यस्त रहने वाली नूपुर पंत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर “ पहाड़ी द फोक सॉंग ऑफ़ उत्तराखंड” के नाम से एक नया “मैश-अप” वीडियो जारी किया है। जिसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा काफ़ी सराहा जा रहा है। बता दें कि इसमें पाँच उत्तराखंडी गीतों को सुव्यवस्थित ढंग से पिरोया गया है। जिसमें ढोल, दमाऊ, हुड़का, मशकबीन जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों और छोलिया नृत्य की भाव भंगिमाओं के साथ साथ नवीनतम संगीत उपकरणों व रिकॉर्डिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। यह नवीन प्रयोग आज की युवा पीढ़ी को उत्तराखंडी गीतों से परिचित कराने के साथ ही अन्य प्रदेशों के लोगों को भी उत्तराखंड के संगीत के प्रति आकर्षित करने का उनका एक अभिनव प्रयास है। “पहाड़ी” का प्रत्येक ट्रैक उत्तराखण्ड की विरासत का उत्सव है, जो श्रोताओं को देव भूमि की नॉस्टेलजिया और संवेदी अनुभवों के क़रीब लता है। बताते चलें कि नूपुर के इस विडियो का फ़िल्मांकन नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल, भवाली,जागेश्वरधाम, कसार अल्मोड़ा आदि स्थानों में किया गया है।
यह भी पढ़िए: माया उपाध्याय और मनोज का नया गीत हुआ रिलीज श्वेता मेहरा के अभिनय ने मचाई धूम

 अपनी गायकी के ज़रिए नूपुर भविष्य में उत्तराखण्ड के सभी प्रचलित गीतों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना चाहती हैं । नूपुर पंत के सभी भाषाओं के गाने उनके नाम से उनके यू ट्यूब चैनल पर और सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ार्म पर देखे सुने जा सकते हैं , इन गानों की लोकप्रियता के कारण ही नूपुर को देश- विदेश में स्टेज प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। अपने संगीत के दम पर बनायी ऑडियंस के ज़रिए ही नूपुर म्यूजिक इंडस्ट्रीज़ के कई प्रोडक्शन जैसी रखती है जो उन्हें बॉलीवुड में पार्श्व गायन के सांथ- सांथ एक स्वतंत्र कलाकार / गायक के रूप में अपनी तरह से गाने की स्वतन्त्रता प्रदान करता है। बता दें कि उन्होंने भातखण्डे विश्व विद्यालय से संगीत विशारद ( ग्रेजुएशन ) की डिग्री भी हासिल की है और मुंबई यूनिवर्सिटी से संगीत में मास्टर्स की डिग्री हासिल भी हासिल की है। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली नूपुर की माता सरिता पंत जहां एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं वहीं उनके पिता दीप पंत एक कुशल व्यवसायी हैं। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उन्हें हमेशा गर्व है।

यह भी पढ़ें- Harsh Chauhan Leftinent Pauri Garhwal IMA dehradun: पौड़ी गढ़वाल के हर्ष चौहान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top