Pod Taxi Haridwar: हरिद्वार में होना पौड टैक्सी का संचालन, किराया भी हुआ तय…
प्रगति के पथ पर अग्रसर उत्तराखण्ड में दिन प्रतिदिन सड़क परिवहन एवं हवाई सेवाओं में विस्तार देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी आल वेदर रोड परियोजना से अब पहाड़ों का सफर बेहद सुगम हो गया है वहीं दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।इसी बीच आज राज्य के हरिद्वार जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों को जोड़ने के लिए पौड टैक्सी का संचालन किया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि इसका किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। बताया गया है कि 14 से 21 किलोमीटर के इस सफर में यात्रियों को 90 रूपए प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा। इतना ही नहीं 2 किमी तक 20, 4 किमी तक 40, 6 किमी तक 60, 8 किमी तक 75, 10 किमी तक 80 तथा 14 किमी तक 85 रूपए प्रति व्यक्ति का किराया उत्तराखण्ड रेल मेट्रो कारपोरेशन की ओर से तय किया गया है।
यह भी पढ़ें- Nainital Entry Tax: नैनीताल में प्रवेश के लिए बढ़ चुका है एंट्री टैक्स 1 अप्रैल से लागू
बता दें कि उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से हरिद्वार की सड़कों पर पौड टैक्सी का संचालन प्रस्तावित है। जिसके लिए चार कारिडोर एवं 21 स्टेशन प्रस्तावित है। इसके लिए एलिवेटेड स्टील ट्रेक बनाया जाना है। पहले कारिडोर के तहत जहां सीतापुर से भारत माता मंदिर तक 14.55 किमी के रूप में 14 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा वहीं दूसरे कारिडोर के तहत सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर तक 3.1 किमी रूट का निर्माण किया जाएगा। जबकि तीसरे कारिडोर में वाल्मीकि चौक से ललतौरा पुल 0.69 किमी के रूट में एक स्टेशन बनाया जाएगा तथा गणेशपुरम से डीएवी स्कूल तक 2.4 किमी के रूट में दो स्टेशन प्रस्तावित है। बताया गया है कि अब कारपोरेशन की ओर से टैक्सी का किराया भी निर्धारित कर लिया है। हालांकि यह किराया वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित किया गया है। जिससे यह बात साफ हो जाती है कि वर्ष 2026 से ही हरिद्वार में पौड टैक्सी का संचालन शुरू हो पाएगा। आपको बता दें कि एक टैक्सी में जहां छः लोग बैठ सकेंगे वहीं इसकी स्पीड 40 से 60। किलोमीटर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें- देहरादून मेट्रो को अभी तक नहीं मिली केंद्र से मंजूरी इस बड़ी वजह से लटका है प्रोजेक्ट