Connect with us
police resolved mystery of Prakash dhami Murder case in Rudrapur uttarakhand

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पुलिस ने किया पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का खुलासा, एक शूटर गिरफ्तार

पुलिस ने किया पार्षद प्रकाश धामी (Prakash Dhami) हत्याकांड (Murder Case) का खुलासा, पूर्व सभासद ने रचा था षड्यंत्र, एक शूटर गिरफ्तार..

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर से आ रही है जहां पुलिस ने पार्षद प्रकाश धामी (Prakash Dhami) हत्याकांड (Murder Case) का खुलासा कर दिया है। इतना ही नहीं रूद्रपुर पुलिस ने प्रकाश की हत्या में शामिल उत्तर प्रदेश के एक शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शूटर के पास से पुलिस को पार्षद की हत्या में प्रयुक्त तमंचा और तीन कारतूसों के साथ ही एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि इसके पीछे भद‌ईपुरा के पूर्व सभासद राजेश गंगवार एवं उसके छोटे भाई अन्नू गंगवार का हाथ है। दोनों ने ही षड़यंत्र रचकर शूटरों के जरिए प्रकाश की हत्या कराई थी। पुलिस का कहना है कि दोनों भाई प्रकाश से आपसी रंजिश रखते थे, इससे पूर्व भी प्रकाश धामी और पूर्व सभासद राजेश के बीच 2017 में चुनाव के दौरान विवाद हुआ था। षड्यंत्रकारी पूर्व सभासद और उसके भाई सहित अन्य सभी छः हतयारोपी अभी फरार बताए गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार शूटर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। उसने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि पूर्व सभासद ने अपने भाई और सितारगंज निवासी दोस्त दिनेश शर्मा के साथ मिलकर पार्षद की हत्या का षड़यंत्र रचते हुए उसे व उसके तीन अन्य साथियों को चार लाख की सुपारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: कल ही बदमाशों ने प्रकाश धामी को उतारा था मौत के घाट बिती रात में हुई बेटी

पूर्व सभासद ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर रचा था षड्यंत्र, हत्या में शामिल शूटर को पुलिस ने अलीगढ़ से किया गिरफ्तार:-

गौरतलब है कि राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील के भदईपुरा क्षेत्र से भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की बीते 12 अक्टूबर की सुबह कार सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पार्षद की मौत के बाद जहां उसकी पत्नी ने देर रात मासूम बच्ची को जन्म दिया था वहीं पुलिस ने पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि क्षेत्र के पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसका छोटा भाई अन्नू गंगवार पार्षद प्रकाश धामी से रंजिश रखते हैं। गहराई से छानबीन करने पर पुलिस को इसका कारण 2017 में राजेश पर जानलेवा हमला करने वालों की पार्षद धामी द्वारा समर्थन करना बताया गया, जिस पर पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में जुट गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब पुलिस को दोनों का कहीं पता नहीं चला तो दोनों पर उनका शक गहराता गया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक शूटर को बीते गुरुवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शूटर की पहचान अलीगढ़ जिले के ग्राम बसेरा निवासी राजकुमार उर्फ बिटू उर्फ अभिषेक पुत्र जयपाल उर्फ जगपाल बताया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात: बदमाशो ने BJP पार्षद पर गोलियां चलाकर उतारा मौत के घाट

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!