Prateek Pandey Pantnagar University: मूल रूप नैनीताल जिले के मोटाहल्दू क्षेत्र के रहने वाले हैं प्रतीक , अपनी अभूतपूर्व उपलब्धि से बढ़ाया प्रदेश का गौरव….
Prateek Pandey Pantnagar University
राज्य के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन होनहार युवाओं से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मोटाहल्दू क्षेत्र के रहने वाले प्रतीक पांडे की, जिन्होंने न केवल पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है बल्कि समूचे देश में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर अपने परिजनों के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के लोकेश बिष्ट बने लेफ्टिनेंट, सीडीएस परीक्षा में देश में हासिल की थी 15वीं रैंक
Pantnagar University Entrance Exam
आपको बता दें कि प्रतीक एक मेडिकल सेक्टर वाले परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता प्रकाश पांडे जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत हैं वहीं उनकी मां प्रभा पांडे भी मेडिकल सेक्टर में कार्यरत हैं। प्रतीक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। प्रतीक ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा में हासिल की है। परीक्षा परिणामों में उन्होंने 600 में से 495 अंक अर्जित किए हैं।
यह भी पढ़ें- चमोली की सपना नेगी ने उत्तीर्ण की एम्स परीक्षा, देश में 9वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान