Pratibha Chand Champawat: हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में पूरे जनपद में प्रतिभा ने हासिल किया था तीसरा स्थान, अब उत्तराखंड सरकार करेगी बेटी का सम्मान…
Pratibha Chand Champawat
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के पाटी विकासखण्ड के बालातड़ी गांव निवासी प्रतिभा की, जिन्हें हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पूरे जनपद में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए सम्मान स्वरूप डिजिटल एजुकेशन डिवाइस (स्मार्ट फोन) दिया जाएगा। देहरादून में आयोजित होने वाले प्रतिभा के इस सम्मान समारोह से उनके माता-पिता खासे उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ जिले की मनीषा रावत ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में प्रतिभा के परिजनों ने बताया कि वह वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज बालातड़ी में इंटरमीडिएट की छात्रा है। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही प्रतिभा ने हाईस्कूल की परीक्षा 2022 में 92.8 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। इसके साथ ही उन्होंने पूरे जनपद में भी तीसरा स्थान हासिल किया था। उनके पिता दिनेश चंद्र राजकीय इंटर कॉलेज बालातड़ी में एक गेस्ट टीचर के रूप में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां जयंती एक कुशल गृहिणी हैं। आपको बता दें कि बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2022 और 2023 की 10वीं और 12वीं की मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की मीनाक्षी को मिली राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि