Uttarakhand badminton competition 2023: डी एस ए बैडमिंटन अकादमी लाल डांठ हल्द्वानी में बीते 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को आयोजित हुई थी 2 दिवसीय उत्तराखंड ओपन लिटिल मास्टर्स बैडमिंटन कप प्रतियोगिता….
Uttarakhand badminton competition 2023
उत्तराखण्ड में होनहार प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इसी बात को चरितार्थ करती हुई एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां डी एस ए बैडमिंटन अकादमी लाल डांठ हल्द्वानी में बीते 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को आयोजित हुई 2 दिवसीय उत्तराखंड ओपन लिटिल मास्टर्स बैडमिंटन कप प्रतियोगिता में नैनीताल की नैनी शट्लर्स की टीम से प्रवर वर्मा व धीरज गोश्वामी की जोड़ी ने अंडर 9 डबल्स केटेगरी में रजत पदक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। वही प्रवर वर्मा ने अंडर 9 सिंगल केटेगरी में भी कास्य पदक जीत कर सभी को हैरान कर दिया।
(Uttarakhand badminton competition 2023)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में होने जा रही है पुरुष होमगार्डो की भर्तियां युवा रहें तैयार…
बता दें कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अतिरिक्त दिल्ली, नोएडा, हरियाणा व अन्य प्रदेशों के कई होनहार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, ऐसे में छोटे से शहर नैनीताल जहां बैडमिंटन खेल की महज शुरुआत ही हुई है वहा से बच्चो का ऐसा प्रदर्शन करना वाकई में काबीले तारीफ है. बच्चो के इस प्रदर्शन से माता पिता गदगद है, कोच गौरव नयाल का कहना है की नैनीताल के बच्चो के रगो में ही खेल दौड़ता है, बस जरूरत है तो सही मार्गदर्शन की, बच्चें अगर कम उम्र से ही खेल को अपना पैशन बनाए और उनको सही मार्गदर्शन मिले तो बच्चें कभी नशे व अन्य गतिविधियां जो उनके भविष्य के लिए ठीक न हो, इन सभी से दूर रहेंगे। आपको बता दें कि गौरव नयाल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी है, और डीएसए नैनीताल में बच्चों को बैडमिंटन कोचिंग दे रहे है, जिनकी कोचिंग से बच्चे कई पदक जीत चुके है, व कई बच्चें स्पोर्ट्स कॉलेज व अन्य प्रतियोगिताओ के लिए चयनित हो चुके है। नैनीताल जिला बैडमिंटन अध्यक्ष रितेश बिष्ट आयोजक तन्मय रावत व नैनीताल डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया ने बच्चों की इस जीत के लिए उन्हे शुभकामना दी।
(Uttarakhand badminton competition 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इन राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा अब गेहूं चावल…. सरकार के आए नए नियम