NEET RESULT out 2023: बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही है प्रियांशी, पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी हासिल की थी दूसरी रैंक…
बीते दिनों घोषित हुए नीट परीक्षा के परिणामों में उत्तराखण्ड के कई होनहार युवाओं और बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने अपने क्षेत्र को ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित होने का मौका प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के तिलकपुर निवासी प्रियांशी वर्मा की।जिसने सामान्य वर्ग में आल इंडिया स्तर पर 653 अंक लाकर 6240वी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र तथा राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलिब्ध से परिवार मे खुशी का माहौल है और घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।
(NEET RESULT out 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: काशीपुर के गर्व ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा हासिल किए 641अंक परिजनों में खुशी की लहर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के तिलकपुर निवासी प्रियांशी वर्मा ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि प्रियांशी ने वर्ष 2021 मे कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से 12 वीं की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी । वही प्रियांशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी दूसरी रैंक हासिल की है। प्रियांशी का सपना एमबीबीएस करके न्यूरो सर्जन बनने का है। प्रियांशी के पिता एमएल वर्मा एनएच खंड रानीखेत में सहायक अभियंता तथा माता नीलम वर्मा कन्या हाईस्कूल रैलाकोट में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। प्रियांशी अपनी सफलता का श्रेय परिजनो को देती है।
(NEET RESULT out 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की महिमा उपाध्याय ने 611 अंक हासिल कर उत्तीर्ण की नीट परीक्षा बढ़ाया क्षेत्र का मान