priyanshu mamgaie IIT Delhi: टिहरी के प्रियांशु ममगाई का आईआईटी दिल्ली में हुआ चयन, दिल्ली से करेंगे एमएससी की डिग्री हासिल…
priyanshu mamgaie IIT Delhi: उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर कठिन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालय में प्रवेश पा रहे हैं जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल की हो आज हम आपको एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन आईआईटी दिल्ली मे हुआ है। जी हां…हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले के प्रियांशु ममगाई की जिन्होंने विशेष उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़िए:बधाई: नैनीताल के वीरेंद्र सिंह बोहरा बने भारतीय सेना में मेजर जनरल, बढ़ाया प्रदेश का मान
Priyanshu Mamgain Tehri Garhwal बता दें टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के रहने वाले प्रियांशु ममगाई का चयन दिल्ली आईआईटी में हुआ है जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल प्रियांशु ने अपनी 12वीं तक की परीक्षा रेनबो पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है तत्पश्चात उन्होंने बीएससी की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की और अब एमएससी की डिग्री पाने के लिए उनका चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है। प्रियांशु ने जैम एग्जाम में AIR 87 हासिल की थी। प्रियांशु के पिता वीरेंद्र दत्त ममगाई का कीर्तिनगर में डेंटल क्लीनिक है। प्रियांशु की इस विशेष उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।