Uttarakhand: पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस (Purnagiri expresss) अचानक दौड़ने लगी उल्टी (Opposite) दिशा में यात्रियों में मचा हड़कंप..
राज्य (Uttarakhand) के चम्पावत जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (Purnagiri expresss) अचानक विपरीत (Opposite) दिशा में चलने लगी। ट्रेन को एकाएक विपरीत दिशा में चलता देख जहां रेलवे के अधिकारियों के होश उड़ गए वहीं ट्रेन में यात्रियों में अफ़रा-तफ़री मच गई। आनन-फानन में हरकत में आए रेलवे के अधिकारियों ने बनबसा में पत्थर लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। वो तो गनीमत रही कि रेलवे के अधिकारियों ने 24 किमी दूर खटीमा-चकरपुर के बीच गेट संख्या 35 के पास ट्रेन को रोकने में सफलता हासिल कर ली अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के वक्त ट्रेन में 60 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताएं गए है। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जांच के लिए तीन ए ग्रेड ऑफिसरों की टीम गठित कर दी है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ट्रैक ट्रायल के दौरान बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 05326) बुधवार शाम को टनकपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले अचानक विपरीत दिशा में चलने लगी। बताया गया है कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन होम सिग्नल नंबर तीन के पास पहुंची थी। इस संबंध में बनबसा रेलवे स्टेशन अधीक्षक अमरेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रेन के उल्टी दिशा में दौड़ने की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने बनबसा और फागपुर में रेलवे के सभी कॉसिंग गेट बंद करा दिए थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी के कोचों के बीच का प्रेशर पाइप लीक होने से गाड़ी के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था। जिस वजह से यह घटना हुई और खटीमा की तरफ ढलान होने के कारण ट्रेन उल्टी दिशा में वापस चलने लगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। उधर इज्जतनगर मण्डल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन ए ग्रेड ऑफिसरों की टीम गठित कर दी गई है। जांच में जो भी कर्मचारी/अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।