Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Shatabdi express and Lokmanya Tilak express trains will be again start from 15 October for Uttarakhand

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड के लिए मुम्बई और दिल्ली से शुरू हुई ट्रेन, जानिए शैड्यूल

रेलवे ने मंजूरी, 15 अक्टूबर से फिर पटरी पर दौड़ेगी शताब्दी (Shatabdi) एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak express) ट्रेनें..

दिल्ली मुम्बई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए खुशखबरी है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे 15 अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई से उत्तराखंड के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेनें दुबारा शुरू करने जा रहा है। ये दोनों एक्सप्रेस ट्रेनें देशव्यापी लाकडाउन के बाद से बंद पड़ी थी। जी हां.. भारतीय रेलवे ने आगामी 15 अक्टूबर से दिल्ली और देहरादून के बीच शताब्दी (Shatabdi) एक्सप्रेस तथा हरिद्वार और मुम्बई के बीच लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak express) ट्रेनों एक बार फिर से संचालित करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि दोनों ही ट्रेनें 15 अक्टूबर को देहरादून तथा हरिद्वार पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में यात्रा करने के लिए भी रेलवे द्वारा रिजर्वेशन को अनिवार्य किया गया है। बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश नहीं मिलेगा तथा यात्रियों को ट्रेनों के प्रस्थान समय से डेढ़ घंटे पूर्व रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लम्बे समय बाद फिर से पटरी पर दौड़ेगी नंदा देवी एक्सप्रेस, आज रात पहुचेगी देहरादून

पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेंगी दोनों ट्रेनें, टिकटों की बुकिंग हुई शुरू:-

प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय रेलवे आगामी 15 अक्टूबर से दिल्लीदेहरादून के बीच शताब्दी एक्सप्रेस तथा हरिद्वारमुम्ब‌ई(लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के बीच लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। अपर स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेगी और इसी दिन अपने पूर्व निर्धारित समय शाम के चार बजकर 55 मिनट में देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी। जबकि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 15 अक्टूबर को हरिद्वार पहुंचेगी तथा अगले दिन 16 अक्टूबर को शाम साढ़े छह बजे हरिद्वार से मुंबई के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि दोनों ही ट्रैनों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे ने देहरादून से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति भी दे दी है, जल्द ही इसकी तारीख भी तय हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड से जयपुर के लिए दो जगहों से रोडवेज की बसें हुई चालू

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top