CBSE 12th Ragini Dasauni: कड़ी मेहनत से रागिनी ने हासिल किया मुकाम, प्रतिदिन 8-10 घंटे पढ़ाई कर पाई सफलता, भविष्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर बनना चाहती है आईएएस….
मन में कुछ करने की लगन हो तो कठिन मेहनत के दम पर ऊंचे ऊंचे मुकाम भी हासिल किए जा सकते हैं। बीते रोज घोषित सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में भी देश प्रदेश के बोर्ड परीक्षार्थियों ने यह बात पूर्णतः देखने को मिली है। खासतौर पर अपने उज्जवल भविष्य का सपना देखने के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में 99 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं ने इस बात को बिल्कुल सही साबित किया है। बात देश प्रदेश की हों रही है तो देवभूमि उत्तराखंड की होनहार बेटियां भला कैसे पीछे रह है। ऐसी ही एक बेटी रागिनी दसौनी से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने सीबीएसई इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर अपने माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा करने के साथ ही प्रदेश का भी मान बढ़ाया है।
(CBSE 12th Ragini Dasauni)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी एबीएम स्कूल के टॉपर बने मोहित मेहरा, डीपीएस स्कूल का भी जानिए परीक्षा परिणाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र की रहने वाली रागिनी दसौनी समर स्टडी हाल काशीपुर की छात्रा है। अप्रत्याशित तरीके से बीते रोज घोषित सीबीएसई के परीक्षा परिणामों के बारे में जब रागिनी की कक्षा अध्यापिका ने उन्हें रिजल्ट बताया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परीक्षाफल सुनकर उनके परिजन भी काफी खुश नजर आए। इस दौरान रागिनी के माता पिता, भाई और दादा दादी ने उसे मिठाई खिलाकर रागिनी का मुंह मीठा कराया। बता दें कि भविष्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखने वाली रागिनी की मां सोनी जहां एक निजी स्कूल में अध्यापिका है वहीं उनके पिता दिनेश सिंह दसौनी स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। मीडिया से बातचीत में रागिनी ने बताया कि उन्होंने 8 से 10 घंटे की निरंतर पढ़ाई से यह अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। पढ़ाई के साथ ही नृत्य एवं संगीत की शौकीन रागिनी ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(CBSE 12th Ragini Dasauni)
यह भी पढ़ें- CBSE 12th topper result: अभिषेक पाण्डेय बने श्रीनगर टापर, इंटरमीडिएट की परीक्षा में हासिल किए 96.8 फीसदी अंक