Lalkuan Howrah special train : यात्रियों के लिए अच्छी खबर, लाल कुआं से हावड़ा स्पेशल ट्रेन की बढ़ी अवधि, अब नवंबर तक किया जाएगा ट्रेन का संचालन
Lalkuan Howrah special train : बिहार से पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि किउल-जसीडीह रेलखंड ने उत्तराखंड के लिए एक सीधी ट्रेन सेवा शुरू की है, जो पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार तथा उत्तराखंड तक जाएगी। यदि यात्री उत्तराखंड की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो वे सभी इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं। दरअसल आसनसोल रेल मंडल ने विशेष ट्रेन की अवधि को सितंबर से बढ़ाकर अब नवंबर तक कर दिया है। ऐसे में सभी यात्री इस विशेष ट्रेन का लाभ उठाकर अपनी यात्रा को सुलभ बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Good news: लालकुआं से वाराणसी को 9 सितंबर से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट टाइम टेबल
Lalkuan Howrah train update
० रेलवे ने 05059/05060 हावड़ा-लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का संचालन सितंबर तक करने की घोषणा की थी, लेकिन यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए इसकी अवधि अब नवंबर तक बढ़ा दी गई है। यह ट्रेन 5 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी, जिससे बिहार से हावड़ा और उत्तराखंड तक आसानी से यात्रा की जा सकेगी।
० आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि यह ट्रेन 5 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को दोपहर 1:35 बजे लाल कुआं से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन 7 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1:55 बजे लाल कुआं पहुंचेगी।
० ट्रेन झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें स्लीपर, एसी, और सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा ।
यह भी पढ़ें- Good news: पुणे से हरिद्वार व देहरादून से मुंबई के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें 17 से शुरू होगा संचालन