Good news: पुणे से हरिद्वार व देहरादून से मुंबई के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें 17 से शुरू होगा संचालन
By
Haridwar pune dehradun mumbai train : पितृ पक्ष पर पुणे से हरिद्वार के लिए पितृ छाया एक्सप्रेस ट्रेन होगी संचालित…..
Haridwar pune dehradun mumbai train : उत्तराखंड पर्यटन विभाग और आईआरटीसी की पहल से आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष के दौरान पुणे से हरिद्वार के लिए पितृ छाया एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। जिसके चलते लोग आसानी से हरिद्वार पहुँच सकेंगे। दरअसल हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का अत्यधिक महत्व माना जाता है जिसके कारण परिवार वाले अपने पितरों को तर्पण देने के लिए संगम स्थल पर जाते हैं। इस विशेष ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को भीड़भाड़ से बचने और समय में पहुंचने की विशेष सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खुलने जा रहा बंपर भर्तियों का पिटारा, जल्द होगी 955 पदों भर्ती
haridwar pune Pitru chHaya express Train बता दें उत्तराखंड पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी की पहल पर महाराष्ट्र के पुणे से उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृ पक्ष के दौरान पितृ छाया एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी। दरअसल श्राद्ध पितृ पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों को तर्पण देने की परंपरा हिंदुओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए पितृ छाया एक्सप्रेस ट्रेन आम जनता को पुणे से हरिद्वार और पांच प्रयागों ( संगम) मे दर्पण करने का अवसर देगी। वहीं दूसरी ओर अक्टूबर माह में मुंबई से देहरादून तक ट्रेन गंगा यमुना एक्सप्रेस संचालित करने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी मिलकर पर्यटकों को हरिद्वार, ऋषिकेश ,देहरादून, मसूरी खरसाली, हनोल, कार्तिक स्वामी, बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा करवाएगी जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- जर्मनी में चमके उत्तराखण्ड के शौर्य और अभिनव, रजत पदक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान
dehradun mumbai Ganga Yamuna Express train बता दें कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को उत्तराखंड में पवित्र गंगा और यमुना नदी के मार्ग पर स्थित महत्व पूर्ण स्थान पर लाना है। इसके साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश के अलावा जौनसार भावर के क्षेत्र के हनोल में स्थित महासू देवता मंदिर का भी भ्रमण कराया जाएगा। यह ट्रेन मुंबई से हरिद्वार के लिए संचालित करने की योजना बनाई जा रही है जिससे स्थानीय युवाओं समेत होटल होम स्टे, परिवहन ऑपरेटर को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें- पौड़ी के शशांक जोशी ने यूरोप में आयोजित वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता पदक