Bageshwar: कांडा तहसील के बास्ती गांव में अतिवृष्टि ने मचाई भारी तबाही, बादल फटने (Cloudburst) जैसे हालात, कई घर हुए जमींदोज, 50 नाली कृषि भूमि भी बही..
राज्य के बागेश्वर (Bageshwar) जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां कांडा तहसील के बास्ती गांव में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे गांव में बादल फटने (Cloudburst) जैसे हालात हैं। शनिवार सुबह दो बजे हुई इस घटना ने जहां कई ग्रामीणों का आशियाना छीन लिया वहीं क्षेत्रवासियों को दहशतज़दा भी कर दिया। बताया गया है कि अतिवृष्टि के कारण ग्रामीणों की 50 नाली कृषि भूमि को बारिश का यह तेज सैलाब अपने साथ बहा ले गया। इसमें गांव में स्थित एक सामूहिक घराट भी बह गया है और नहर, रास्ते आदि भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर कांडा से तहसील प्रशासन आपदाग्रस्त क्षेत्र की ओर रवाना हो गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अभी तक जन और पशुहानि की कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है। हालांकि एक मोटर पुल सहित नहर, रास्तों और कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। तहसील प्रशासन की टीम द्वारा क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बड़ी खबर: पौड़ी में फटा बादल,भारी मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे बंद, रेस्क्यू कार्य जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले की कांडा तहसील के बास्ती गांव में शनिवार तड़के उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब भारी बारिश के कारण शिखर टॉप से भारी मात्रा में पानी गांव की ओर बहने लगा। पहाड़ की ओर से अचानक आए इस जलसैलाब के कारण गांव के गधेरे उफान पर आ गए और भूस्खलन होने से मलबा, खड़े पेड़, बोल्डर आदि गांव की तरफ बहने लगे। गांव के ग्राम प्रधान केदार महर के मुताबिक इस जलसैलाब ने गांव में तबाही मचा दी। दान सिंह, मोहन सिह, पान सिह, जोगा सिंह, हीरा सिंह, रमेश सिंह, बबलू मेहरा आदि के खेत जहां इस तबाही में गधेरे के पानी के साथ बह गए वहीं नरेंद्र सिंह, पान सिंह, दान सिंह, हयात सिंह, खुशाल सिंह, मेहरमान सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश सिंह, उत्तम सिंह आदि के मकानों को खतरा बना हुआ है। मकानों के आगे की दीवारें टूट गई हैं। इसके अतिरिक्त कई ग्रामीणों के मकान पूरी तरह जमींदोज भी हो गए हैं। वो तो गनीमत रही कि भारी-भरकम आवाजें सुनकर गांव के लोग जाग गए और उन्होंने सुरक्षित स्थानों पर भागकर अपनी जान बचाई।