गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, अल्मोड़ा के रहने वाले डॉ. राजकुमार उपाध्याय (Rajkumar Upadhyay) बने दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र सी-डॉट (C DOT) के कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष..
आज उत्तराखंड के वाशिंदे देश-विदेश में ऊंचे-ऊंचे पदों पर आसीन हैं। चाहे देश के पहले सीडीएस के पद पर तैनात जनरल बिपिन रावत हो या देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आदि सभी मूल रूप से देवभूमि उत्तराखंड के रहने वाले हैं। आज इस लम्बी फेहरिस्त में डॉ. राजकुमार उपाध्याय का नाम भी जुड़ गया। जी हां.. राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले डॉ. राजकुमार उपाध्याय(Rajkumar Upadhyay) भारत सरकार के दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) (C DOT) के कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष बन गए है। उन्होंने बीते 19 अक्टूबर को परियोजना निदेशक, सी-डॉट के कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ राजकुमार इससे पूर्व इससे पूर्व दूरदर्शन और आकाशवाणी के अतिरिक्त महानिदेशक और अखिल भारतीय रेडियो प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं। उन्हें अब तक कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। डॉ राजकुमार की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल वहीं उनके पैतृक गांव सहित पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कड़ी मेहनत कर, पीड़ा-खैरपाणी गांव की रीना बनी डीआरडीओ में राजपत्रित अधिकारी
जीआईसी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईआईएम बंगलूरू और अमेरिका से ग्रहण की उच्च शिक्षा, अब तक पा चुके हैं कई सम्मान:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के बमनपुरी गांव निवासी डॉ. राजकुमार उपाध्याय भारत सरकार के दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष बन गए है। बीते 19 अक्टूबर को सी-डॉट के कार्यकारी अध्यक्ष और निदेशक का पदभार ग्रहण करने वाले राजकुमार भारत सरकार के भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी हैं। उन्हें अब तक राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार, आईआईएम बंगलूरू पुरस्कार, जेसी बोस पुरस्कार (रक्षा मंत्रालय), अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक नीति में प्रमाणपत्र (अमेरिका के सिरैक्यूज विश्वविद्यालय द्वारा) से नवाजा जा चुका है। बता दें कि डॉ राजकुमार ने पहाड़ से शिक्षा दीक्षा ग्रहण की। वर्ष 1978 में जीआइसी से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डा. राजकुमार उपाध्याय ने आइआइएम बंगलुरु तथा अमेरिका से उच्च शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, डीआरडीओ सहित विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाएं दी। अब तक उनके कई शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पिता लगाते है सब्जी की ठेली, बेटे निशांत का आईआईटी रुड़की में चयन