Rakesh khanwal new song : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत अंग्रेजी मैडम हुआ रिलीज, मुख्य भूमिका में नजर आए इशिका बिष्ट व करन आर्या……
Rakesh khanwal new song: उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक राकेश खनवाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड के संगीत जगत में कई बार अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखेरते हुए काफी दर्शकों व श्रोताओं का दिल जीता है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने हीमुली और क्रीम पाउडर समेत विभिन्न सुपर हिट गीत गाकर लोगों के बीच अमिट छाप छोड़ी है। उत्तराखंड की इंडस्ट्री को एक से एक सुपर हिट गाने देने वाले राकेश खनवाल का एक और बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी गीत ‘अंग्रेजी मैडम’ ब्लू रेड प्रोडक्शन पर बीते शनिवार को रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। यह भी पढ़िए:ममता आर्य और राकेश कनवाल का नया गीत रिलीज भावना कांडपाल का शानदार अभिनय
बता दें की बीते दिनों ब्लू रेड प्रोडक्शन पर रिलीज हुआ राकेश खनवाल का गीत अंग्रेजी मैडम दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गीत की मुख्य भूमिका मे इशिका बिष्ट व करन आर्या नजर आ रहे है। दोनों की जोड़ी इस गीत में धमाल मचाती हुई नजर आ रही है जो दर्शकों को बेहद पसन्द आ रही है। बताते चलें इस गीत के बोल दीपक पल्स द्वारा रचित हैं जिन्होंने अभी तक कई सारे वीडियो का निर्देशन किया है। इसके अलावा इस खूबसूरत वीडियो की सपोर्टिंग कास्ट की भूमिका में पंकज बोरा, चंदन लाल समेत अमित डोरेमोन भी नजर आए है।