Uttarakhand Roadways bus Rakshabandhan: उधम सिंह नगर में 24 घंटे की निशुल्क यात्रा बहनों के लिए रहेगी सुलभ, परिवहन निगम ने किया ऐलान..
Uttarakhand Roadways bus Rakshabandhan: रक्षाबंधन के मौके पर हर वर्ष उत्तराखंड सरकार द्वारा बहनों के लिए निशुल्क यात्रा सुलभ कराई जाती है। जिसका लाभ बहने रक्षाबंधन के मौके पर अक्सर उठाती है। इसी बीच परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर बहनों की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए 24 घंटे निशुल्क यात्रा कराने का ऐलान किया है। इसके साथ ही परिवहन निगम की ओर से बसो के फेरे भी बढ़ाये जाएंगे। जिन रूटो पर यात्रियों का दबाव होगा उस रूट पर बसों को चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें हुई पैक, टिकट मिलना मुश्किल, बंपर वेटिंग से यात्री बेहाल
Uttarakhand Roadways bus news बता दें रक्षाबंधन के मौके पर रुद्रपुर परिवहन निगम ने 24 घंटे बहनों के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। दरअसल रुद्रपुर परिवहन निगम के पास कुल 77 बसों का बेड़ा है जिसमें मात्र 32 बसें निगम की है जबकि बाकी सभी अनुबंधित है। त्योहारों को देखते हुए उम्मीद थी कि निगम की कुछ नई बसे मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण निगम उपलब्ध बसों का ही फेरा बढ़ाने वाला है। जितनी भी पुराने बसे हैं उन सबको लोकल रूटो पर चलाया जाएगा। जिस रूट पर दबाव होगा उस रूट पर बसें चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को खास तोहफा रोडवेज बसों में फ्री रहेगा सफर