ramnagar dhikuli mohaan road bus accident going chaukhutia nainital news today: टैम्पो को पास देने के चक्कर में हुआ हादसा, अभी तक 5 यात्री अस्पताल में भर्ती….
ramnagar dhikuli mohaan road bus accident going chaukhutia nainital news today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव जारी है। खासतौर पर बरसात के मौसम में कभी टायर स्लिप होने तो कभी भूस्खलन बोल्डर गिरने से सड़क हादसों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलती हैं। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां रामनगर ढिकुली मोटर मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया गया है कि रेस्क्यू टीम ने अभी तक 5 घायलों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम मार्ग पर बोलेरो के ऊपर गिरा बोल्डर 2 की गई जिंदगी
रामनगर से यात्रियों को लेकर चौखुटिया जा रही थी बस, तभी हो गया हादसा…
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक एक यात्री बस वाहन संख्या UK04 PA 0430, सोमवार सुबह 12 से अधिक यात्रियों को लेकर रामनगर से जोरासी चौखुटिया की ओर जा रही थी। जैसे ही बस रामनगर मोहान मोटर मार्ग पर ढिकुली स्थित तरंगी रिसोर्ट के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक टेंपो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस को प्रताप सिंह नामक चालक चला रहा था।
यह भी पढ़ें- earthquake in afghanistan : अफगानिस्तान में 6 मेग्नीट्यूड का भूकंप 250 से अधिक की गई जान
वाहन चालक प्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन को जानकारी देते हुए बताया कि सामने से आ रहे टेंपो को बचाने के चक्कर में बस कच्चे में उतरने पर पलट गई। हालांकि अभी तक इस हादसे में जन-धन की हानि के कोई अप्रिय समाचार नहीं है। कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है। जिनमें से अभी तक 5 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather News: उत्तराखंड में 1 सितंबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट….