Connect with us
Uttarakhand roadways bus accident news
Image: Ramnagar roadways bus accident

उत्तराखण्ड

Uttarakhand news: रोडवेज बस और टेंपो के बीच भिड़ंत मे चली गई युवक की जिंदगी……

Ramnagar Bus accident news : रामनगर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और टेंपो के बीच जोरदार भिड़ंत, युवक की गई जिंदगी……

Ramnagar Bus accident news उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक सामने से आ रहे अन्य वाहनों को टक्कर मारकर दर्दनाक हादसों को न्योता देते हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहां पर हरियाणा रोडवेज बस और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हुई है जिसके चलते एक युवक की जिंदगी चली गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में है।

यह भी पढ़िए:Haldwani News: हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर कैंप में तैनात कर्मचारी की गई जिंदगी..

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के टांडा मल्लू गांव के निवासी 45 वर्षीय सफीक , सुहैल और उनका छोटा भाई सगीर टेंपो में सवार होकर रामनगर के गांव टांडा की ओर जा रहे थे। तभी इस दौरान जैसे ही उनका टेंपो नेशनल हाईवे 309 पर रामनगर काशीपुर मार्ग पर तेलीपुरा के पास पहुँचा तो काशीपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस और टेंपो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते टेंपो में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने सफीक को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल हुए खताडी के निवासी तरन्नुम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं दूसरी ओर टांडा की निवासी आरती तथा टेंपो चालक वसीम का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे मे जान गवाने वाला सफीक दिव्यांग था जिनकी अभी शादी भी नही हुई थी। सफीक सिलाई का काम करते थे जिनकी मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस हादसे की वजह वाहन की तेज रफ्तार को मान रही है ।हादसे के बाद आरोपी बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश जुटी है

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!