Ramnagar roadways bus accident : बाइक सवार युवक की रोडवेज बस की चपेट में आने से गई जिंदगी, माँ की हालत नाजुक… Ramnagar roadways bus accident : उत्तराखंड में रोजाना भीषण सड़क हादसे कहर बनकर टूट रहे है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग इन हादसो में दम तोड़ चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इन हादसो के चलते प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर भवाली डिपो की बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर के निवासी 30 वर्षीय तारुख खान पुत्र मोहम्मद फारुक खान अपनी माँ सईदा के साथ बाइक संख्या UP21DB8314 पर सवार होकर आज शुक्रवार की सुबह रामनगर के लिए निकले थे। वहीं दूसरी ओर से परिवहन निगम की भवाली डिपो की रोडवेज बस संख्या Uk07P2971 रामनगर से हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रही थी तभी नेशनल हाईवे 309 पर चिल्किया के पास नया गांव मे पहुंचते ही बस सामने से आ रही तारुख खान की बाइक से भिड़ गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इसमे बाइक चालक तारूख खान की मौके पर ही जिंदगी चली गई जबकि तारूख खान की माँ सईदा गंभीर रूप से घायल हो गई। देखते ही देखते सड़क पर लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं इस बीच कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। इस घटना को घटित होता देख आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई जहां से उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने सईदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया जबकि पुलिस ने महिला के बेटे तारूख खान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है वही इस घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दे दी गई। जानकारी के अनुसार हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके पर फरार हो गया था जिसकी तलाश लगातार जारी है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।