Ranikhet Express train Route changed: उत्तर- पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर अजमेर दौराई स्टेशनों के मध्य अंडरपास निर्माण कार्य के चलते ट्रेन मार्ग किए गए परिवर्तित…….
Ranikhet Express train Route : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी शहर के काठगोदाम से संचालित होने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना रेलवे प्रशासन द्वारा सामने आ रही है कि उत्तरी पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल पर अजमेर दौराई स्टेशनों के मध्य अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करते हुए नए मार्ग से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: लालकुआं से बरेली तक शुरू होगी विशेष डेमू ट्रेन ये रहेंगे स्टेशन
बता दें रानीखेत एक्सप्रेस उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी शहर के काठगोदाम से संचालित होती है जो भारतीय रेलवे के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में चलती है यह ट्रेन राजस्थान के जैसलमेर और उत्तराखंड के काठगोदाम के बीच एक संपर्क मार्ग प्रदान करती है। दरअसल इन दिनों उत्तरी – पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल पर अजमेर- दौराई स्टेशनों के मध्य अंडर पास का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके लिए ब्लॉक लिए जा रहे हैं इसके चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: ऋषिकेश से शुरू हुई भारत गौरव ट्रेन जानिए पूरा टाइम टेबल…….
ये रहेगा नया मार्ग:-
० ट्रेन 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस जो 14 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड जं.-अजमेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी।
० ट्रेन 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 14 जून को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-मारवाड जं. लूनी-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा- मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
० ट्रेन 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 14 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड जं. अजमेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।
० ट्रेन 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 13 जून काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-मारवाड जं. लूनी-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।