Nainital Bank Recruitment 2023: मैनेजमेंट ट्रेनी एवं क्लर्क के 110 पदों के लिए निकली विज्ञप्ति, अभ्यर्थी 27 अगस्त तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन…
बैंक की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… नैनीताल बैंक ने 110 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति आमंत्रित की है। इनमें क्लर्क के 50 पद जबकि मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 60 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया बीते 5 अगस्त से शुरू हो गई तथा इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 27 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.nainitalbank.co.in या भर्ती पोर्टल ibpsonline.ibps.in/nblmtjul23 पर जाकर आन-लाइन आवेदन कर सकते हैं।
(Nainital Bank Recruitment 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की महिलाओं को बड़ी सौगात रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी महिलाएं
बता दें कि नैनीताल बैंक द्वारा इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या परास्नातक निर्धारित की है। इसके अतिरिक्त मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता भी रखी गई है। बात आवेदकों की उम्र सीमा की करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई है। मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपए जबकि क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
(Nainital Bank Recruitment 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विद्यालयों में 10 दिन रहेगा मानसून अवकाश बरसात में होने वाली समस्याओं से मिलेगा निजात