Uttarakhand technician ward boy vacancy 2024 : अस्पतालों में खाली पड़े टेक्नीशियन और वार्ड बॉय के सैकड़ो पदों को जल्द भरा जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए निर्देश..
Uttarakhand technician ward boy vacancy 2024: उत्तराखंड मे ऐसे कई सारे अस्पताल है जो डॉक्टर, टेक्नीशियन और वार्ड बॉय की कमी से जूझ रहे हैं जिनको भरने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें खाली पड़े सैकड़ों पदों को भरने के लिए अधिकारियों को अहम निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें, जल्द शुरू होगी पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया
Uttarakhand technician ward boy recruitment Hospital बता दें बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए टेक्नीशियन स्टाफ, वार्ड बॉय -रे, ईसीजी, ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट समेत अन्य टेक्नीशियनों की नियुक्ति आईपीएचएस मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने वार्ड बॉय के 3023 स्वीकृत पद के सापेक्ष 986 पदों को आउटसोर्स के जरिए जल्द से जल्द भरने के अहम निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रो में नर्सिंग अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए वेटिंग लिस्ट से जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। वहीं लंबे समय से गायब चल रहे चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी को हटाने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू करने की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग में चल रहे तमाम निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के आदेश दिए हैं यदि इन कार्यों में ढिलाई या लापरवाही बरती जाती है तो कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखण्ड के युवा ध्यान दें सरकारी स्कूलों में जल्द होगी 749 शिक्षकों की भर्ती