खुशखबरी: उत्तराखण्ड के युवा ध्यान दें सरकारी स्कूलों में जल्द होगी 749 शिक्षकों की भर्ती
By
Uttarakhand govt teacher vacancy :उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा प्रणाली को पटरी पर लाने की तैयारियां हुई तेज, भरे जाएंगे 749 अतिथि शिक्षकों के पद..
Uttarakhand govt teacher vacancy: गौरतलब हो कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने वर्ष 2018 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक एलटी और प्रवक्ता के खाली पड़े पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती करने का निर्णय लिया था जिसके लिए रिक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसके तहत 4200 अतिथि शिक्षकों को तमाम विद्यालयों में खाली पड़े पदों पर सापेक्ष तैनाती दी गई थी लेकिन अभी भी करीब एक हजार अभ्यर्थियों को तैनाती नहीं मिल पाई है। जिसके चलते अब राज्य के तमाम राजकीय स्कूलों में प्रवक्ता संवर्ग के 749 रिक्त पदों को भरे जाने के लिए विषय व जिलावार मेरिट सूची तैयार कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- uttarakhand polytechnic lecturer vacancy 2024: पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 525 पदों पर निकली भर्ती
Uttarakhand Guest Teacher Vacancy 2024 बता दें सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग के रिक्त पड़े पदों को भरने की तैयारी तेज हो चुकी है इसके लिए 11 जिलों के दूरस्थ स्कूलों में खाली पड़े विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय के नए 749 अतिथि शिक्षकों को तैनाती दी जा रही है। जिसके लिए जनपदवार मेरिट सूची भी तैयार कर ली गई है। शिक्षा मंत्री ने खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में खाली पड़े अतिथि शिक्षकों के पदों को भरने के जल्द से जल्द निर्देश दिए हैं। इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारियों को सूची भेजी गई है जिसमें चमोली जिले में 101, पिथौरागढ़ जिले में 112, पौड़ी जिले में 88, अल्मोड़ा जिले में 157, नैनीताल जिले में 35, चंपावत जिले में 41, बागेश्वर जिले में 68, रुद्रप्रयाग जिले में 76, टिहरी जिले में 40, उत्तरकाशी जिले में 14 और देहरादून जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में 17 अतिथि शिक्षकों को प्रवक्ता संवर्ग के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इन सभी नए अतिथि शिक्षकों की तैनाती से दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 1238 पदों पर निकली बम्पर भर्ती