Connect with us
Uttarakhand News: Renu Bohra of Lohaghat champawat won gold medal in state martial arts competition.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ की रेनू ने बढ़ाया मान, मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक किया अपने नाम

रेनू बोहरा ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में आयोजित तृतीय राज्य मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता 2021 में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक किया अपने नाम…

राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेल के मैदान तक, नृत्य के रंगमंच से लेकर गीत-संगीत की दुनिया तक राज्य की अनेक बेटियों ने अपनी काबिलियत के बलबूते मुकाम हासिल किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने तीर्थनगरी ऋषिकेश में आयोजित तृतीय राज्य मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता 2021 में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि भविष्य में देश-विदेश में राज्य का गौरव बढ़ाने का हुनर भी दिखाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले की रहने वाली रेनू बोहरा की, जिसने राज्य मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने यूथ गर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट तहसील के दिगालीचौड निवासी रेनू बोहरा ने बीते 25 एवं 26 सितंबर को तीर्थनगरी ऋषिकेश में आयोजित तृतीय राज्य मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता 2021 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। बता दें कि वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहकर बच्चों को मार्शल आर्ट कराटे का प्रशिक्षण दे रही रेनू नेशनल कराटे अकेडमी इंडिया की कोच भी है। बताते चलें कि अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी रेनू ने 59वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता जबकि 60वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में कास्य पदक अपने नाम किया। अपनी स्कूली शिक्षा के साथ स्नातक तक की पढ़ाई चम्पावत से करने वाले वाली रेनू वर्तमान में एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से एमए भी कर रही है।

यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, सेना में तैनात बहादुर ने अंतरराष्ट्रीय मैराथन में जीता स्वर्ण पदक

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!