Pithoragarh News: पिथौरागढ़ की 11 माह की मासूम दिविशा को बचाने में परिजनों की मदद करें, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने आम लोगों से की सहयोग की अपील, सहयोग राशि देकर दिविशा को दें नई जिंदगी..
कहते हैं बेटे से नाती-पोते अधिक प्यारे होते हैं इस बात को सही साबित कर दिखाया है राज्य के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली रेनू सौन ने, जो अपनी 11 माह की मासूम नातिन को लीवर का एक हिस्सा देकर उसकी जान बचाने जा रही है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के कोसेरा गांव निवासी रेनू सौन की, जो अपनी 11 माह की मासूम नातिन दिविशा को लीवर पार्ट देकर उसकी जान बचाएंगी। बता दें कि मासूम दिविशा का वर्तमान में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि दिविशा के लीवर का एक हिस्सा खराब है जिस कारण आए दिन उसकी तबीयत खराब रहती है। जिस पर चिकित्सकों ने उसे बचाने के लिए जल्द से जल्द लीवर ट्रांसप्लांट करवाने की बात कही। इसका पता चलते ही उसकी नानी रेनू तुरंत अपना लीवर का एक हिस्सा दिविशा को देने के लिए तैयार हो गई। अच्छी बात यह भी है कि रेनू सौन का लीवर पार्ट मैच भी हो गया है।
(Pithoragarh News) यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के 14 वर्ष के बच्चे के सर पर छत से गिरने से गंभीर चोट, परिजनों ने लगाई सोशल मिडिया पर मदद की गुहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के चंडाक खितौली के रहने वाले योगराज सिंह चौहान अपनी पत्नी अंकिता और 11 माह की मासूम बच्ची दिविशा के साथ मुंबई में रहते हैं। बताया गया है कि बार-बार दिविशा की तबीयत खराब होने पर जब योगराज ने उसकी जांच कराई तो रिपोर्ट में उसके लीवर का एक हिस्सा खराब होने की बात पता चली। जिस पर योगराज और अंकिता ने चिकित्सकों के कहे मुताबिक दिविशा का लीवर ट्रांसप्लांट करना चाहा तो उनका लीवर पार्ट मैच नहीं हो पाया। अब नानी का लीवर पार्ट मैच होने से वह थोड़ा खुश हैं वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण थोड़ा परेशान भी है क्योंकि डॉक्टरों द्वारा लीवर ट्रांसप्लांट का खर्च करीब 20 लाख रुपये से अधिक आने की बात कही गई है। जिस पर परिजनों ने अब मासूम दिविशा के उपचार में आम जनता से सहयोग की अपील की है।
आप भी करना चाहते हैं दिविशा को बचाने में मदद, तो इन तरीकों से करें सहयोग राशि का भुगतान, आपकी छोटी से छोटी मदद बचा सकती है मासूम दिविशा की जान:- खाता संख्या -90923531559782 खातेदार का नाम -दिविशा चौहान आईएफएसीकोड- IDFB0020101 यूपीआई नंबर – 8291113030
(Pithoragarh News)