JEE Mains Result 2024: ऋषभ ने 94 परसेंटाइल से उत्तीर्ण की जेईई मेंस परीक्षा, बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर पाई सफलता….
JEE Mains Result 2024
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का परचम लहराने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीधारा निवासी ऋषभ तिवारी की, जिन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा में 94 परसेंटाइल प्राप्त की है। सबसे खास बात तो यह है कि ऋषभ ने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल के मनोज जोशी ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान….
Rishabh Tiwari JEE Mains
आपको बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे ऋषभ ने हाईस्कूल की परीक्षा भी 93 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की थी, उस दौरान उन्हें अपने विद्यालय में दूसरा स्थान मिला था। बताते चलें कि ऋषभ के पिता नवीन चन्द्र तिवारी जहां एक व्यवसाई हैं वहीं उनकी मां कमला तिवारी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में शिक्षिका है। ऋषभ ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: डीडीहाट की योगिता ने उत्तीर्ण की लोअर पीसीएस परीक्षा बनी डिप्टी जेलर…