coronavirus: राज्य में जारी है कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला, कुल आंकड़े पहुंचे 50..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां दो और लोगों में कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक ऋषिकेश एम्स का नर्सिंग स्टाफ सदस्य है जबकि संक्रमित दूसरी महिला सील की हुई आजाद कालोनी की निवासी हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक ऋषिकेश एम्स के नर्सिंग स्टाफ में तैनात एक तीस वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि उक्त संक्रमित युवक बीते शुक्रवार तक ड्यूटी पर आया था। एम्स की टीम अब यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि संक्रमित युवक किस-किस के सम्पर्क में आया है, जानकारी मिलने के बाद उन सभी को क्वारंटीन किया जाएगा। इन दोनों मरीजों के साथ ही अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 50 हो गई है हालांकि राज्य में इन संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर भी काफी तेज है और अब तक 26 मरीज कोरोना से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के युवा ने बनाई एक ऐसी जैकेट, जो डॉक्टर और पुलिस वालों को रखेगी कोरोना से सेफ
बीते शनिवार को नहीं मिला था कोई भी कोरोना संक्रमित-
शनिवार का दिन उत्तराखण्ड के लिए काफी राहत भरा रहा था क्योंकि शनिवार को एक भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज रूक-रूक कर सामने आ रहे हैं जो भविष्य में चिंता का कारण भी बन सकती है। बताते चलें कि इस वक्त राज्य के दस जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं और 26 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। शेष 24 मरीज राज्य के तीन जिलों हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल से हैं। यह तीनों ही जिले रेड जोन में शामिल हैं तथा यहां कोरोना के कई हाट-स्पाट भी है। ऊधम सिंह नगर सहित इन तीनों ही जिलों का जनसंख्या घनत्व भी काफी अधिक है जो कोरोना संक्रमण फैलने की दृष्टि से सबसे ज्यादा घातक है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बड़ी राहत भरी खबर प्रदेश के लिए 9 ग्रीन जोन वाले जिलों में खुलेंगी सभी दुकानें