Rishikesh Delhi kanwar special train: योगनगरी ऋषिकेश से दिल्ली जा रही कांवड़ स्पेशल ट्रेन का इंजन हुआ फेल, रेल यातायात हुआ प्रभावित, करीब 45 मिनट बाद हुई ट्रेन रवाना..
Rishikesh Delhi kanwar special train गौरतलब हो कि 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है जिसके चलते अधिक कावड़ियों की संख्या को देखते हुए कावड़ एक्सप्रेस का संचालन योगनगरी ऋषिकेश से दिल्ली के बीच किया जा रहा है। जो 2 अगस्त तक संचालित होने वाली हैं। दरअसल यह ट्रेन ऋषिकेश से रात 8:35 बजे रवाना होती है और रायवाला , मोतीचूर , हरिद्वार, ज्वालापुर , रुड़की , सहारनपुर ,शामली शाहदरा होते हुए सुबह 4:15 पर दिल्ली पहुंचती है। इसी बीच ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली कावड़ स्पेशल ट्रेन का इंजन फेल हो गया जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ व हरिद्वार हाईवे तक लंबा जाम लगा रहा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सड़क छोड़ जंगल में जा घुसी केमू बस, अटकी यात्रियों की जान, मची चीख-पुकार
Kanwar mela special train Uttrakhand बता दें करीब 9 बजे ऋषिकेश से दिल्ली जा रही कावड़ स्पेशल ट्रेन का इंजन रायवाला के पास सौंग नदी पुल पर फेल हो गया। जिसके चलते हरिद्वार से देहरादून और हरिद्वार से ऋषिकेश रेल खंड पर रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ। इसके साथ ही अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई सारी ट्रेन जहां- तहां रुक गई जिससे यात्रियों को हरिद्वार हाईवे पर जाम जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि रेलवे क्रॉसिंग का फाटक भी काफी देर तक बंद रहा। बेहद संकरा पुल होने के कारण रेलवे कर्मचारियों को इंजन तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके चलते करीब 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया ट्रेन में कावड़ यात्रियों की संख्या भी क्षमता से बहुत अधिक थी जिसके चलते ऋषिकेश से रायवाला के बीच की ट्रेन चढ़ाई पर प्रेशर नहीं बना सकी और उसका इंजन खराब हो गया। तभी हरिद्वार रेलवे स्टेशन से इंजीनियर मौके पर पहुंचे और उन्होंने इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर किया जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटा सरकारी वाहन, 4 लोग थे सवार