Rishikesh Karnaprayag Rail news: पहाड़ में जल्द रेल दौड़ने को तैयार ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में 50 किलोमीटर सुरंग बनकर तैयार
केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं में से एक ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निर्माण कार्य जोरो पर है। निर्माण कार्य करा रहे रेल विकास निगम द्वारा 50 किलोमीटर तक लंबी सुरंग बनाकर तैयार कर दी गई है। बता दें कि ऋषिकेश -कर्णप्रयाग के कुल 125 किलोमीटर लंबे ट्रैक में 105 किलोमीटर तक का हिस्सा सुरंगों का होगा। रेल विकास निगम द्वारा चार दिन में करीब एक किलोमीटर सुरंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बताते चलें कि रेल विकास निगम के परियोजना प्रबंधक के ओमप्रकाश मालगुडी के अनुसार 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल परियोजना के नौ पैकेज में 80 प्रवेश द्वार बनाए जाने है। जिनमे करीब 50 प्रवेश द्वार तैयार कर दिए गए हैं।(Rishikesh Karnaprayag Rail news)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड परिवहन निगम में हो रही है 589 चालक परिचालकों की भर्ती, जल्द करें आनलाइन आवेदन
इसके साथ ही भूकंप, बाढ़ एवं आग जैसी आपदाओं से निपटने के लिए आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा साइट स्पेसिफिक स्पेक्ट्रम स्टडी भी तैयार की गई है तथा विदेशों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच भी की गई है।वहीं पहाड़ी क्षेत्र में भू-स्खलन से बचाव के लिए पोरल स्टेबलाइजेशन किया जा रहा है।ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में कुल 17 सुरंगें बनाई जाएगी जिनमें 16 सुरंग एनएटीएम और सौड़ (देवप्रयाग) से जनासू तक 14.70 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण टीबीएम मशीन द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए आरवीएनएल द्वारा जर्मनी से दो मशीनें मंगवाई गई हैं, जिसमें से एक मशीन देवप्रयाग पहुंच चुकी है तथा दूसरी मशीन भी जल्द ही पहुंचने के आसार है।