Pooja joshi Bhimtal Accident: भीमताल बस हादसे में उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल की अधिकारी पूजा जोशी को लापरवाही के चलते पद से किया गया बर्खास्त….
Pooja joshi Bhimtal Accident उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर रोडवेज बस हादसे के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल प्रबंधक (संचालन) पूजा जोशी के विरुद्ध कई सारे गंभीर आरोप लगे हैं जिसके चलते उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस हादसे की सूचना के बाद पूजा जोशी तत्काल घटनास्थल पर नहीं पहुंची और ना ही उन्होंने उच्च अधिकारियों का फोन रिसीव किया जिसके कारण लापरवाही के मामले में उन पर गाज गिरी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 दिसंबर को नैनीताल जिले के भीमताल में एक भयावह बस हादसा घटित हुआ जिसमे 5 लोगों ने अपनी जानें गवाई जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनका अब भी उपचार चल रहा है। वही इस घटना से जुड़ी एक बड़ी खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल काठगोदाम मंडलीय प्रबंधक ( संचालन) पूजा जोशी के विरुद्ध घटनास्थल पर तत्काल ना पहुंचने और उच्च अधिकारियों द्वारा फोन किए जाने पर उनका जवाब न देने के कारण गाज गिरी है जिसके चलते उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
दरअसल निलंबन की अवधि में पूजा जोशी मंडलीय प्रबंधक कुमाऊं मंडल काठगोदाम को वित्तीय संग्रह खंड 2 भाग 2 से 4 के मूल नियम 53 के प्रावधान के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्ध वेतन पर देय अवकाश दैतन की राशि के बराबर देय होगी। जबकि उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता अवकाश वेतन पर देय होगा। किंतु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई भी महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा।