uttarakhand: हादसे की सूचना मिलने के डेढ़-दो घंटे बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंचा प्रशासन..
राज्य में घोषित लाॅकडाउन के बीच इस वक्त दर्दनाक सड़क दुर्घटना की एक दुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है जहां आज सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर 300 फिट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के काफी देर बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों के शवों को खाई से निकालने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर से दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लॉकडाउन के बावजूद दोनों युवक कार लेकर कहां जा रहे थे? प्रशासन का कहना है कि इसको लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा ऐसी आपात स्थिति में भी लापरवाही बरती जा रही है सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन डेढ़-दो घंटे बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में छह और जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब 16 हुई संक्रमितों की संख्या
नौजवान युवकों की मौत से परिजन सदमे में:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के दूरस्थतम ब्लाक ओखलकांडा के ग्राम पंचायत गरगड़ी में शनिवार सुबह एक कार वाहन संख्या यूके04टीए9040 के अनियंत्रित होकर करीब 300 फिट गहरी खाई में गिर जाने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों युवक ओखलकांडा ब्लाक के ही चमोली गांव के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान पंकज सिंह चिलवाल पुत्र हरेंद्र सिंह एवं दीप सिंह मछखोलिया पुत्र हरीश सिंह के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनो दम तोड चुके थे। दोनों मृतक युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे की खबर से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल की नेक पहल: जरूरतमंदों को पुलिस मैस में खिलाएंगी भोजन