Tanakpur roadways bus accident:सडक पर खड़े ट्रक से जा टकराई अनियंत्रित रोडवेज बस, दो लोग गंभीर रूप से घायल…
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अभी चंपावत जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टनकपुर बनबसा नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज और एक ट्रक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई भिड़ंत कितनी भयानक होगी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोडवेज के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भेज दिया गया।
(Tanakpur roadways Bus accident) यह भी पढ़ें- देहरादून स्कूल बस हादसे में घायल छात्र नितेश नेगी ने भी तोड़ा अस्पताल में दम
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चंपावत जिले के टनकपुर-बनबसा नेशनल हाईवे 125 पर बनबसा के फागपुर गेट के समीप रोडवेज की बस संख्या UK 07PA 2982 की टनकपुर से बनबसा की ओर जाते समय रास्ते में खड़े ट्रक संख्या UK 03 C 1252 से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बस चालक मोहन कलोनी पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र कलोनी तथा ट्रक मे सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक की मानसिक स्थिति कुछ सही नहीं थी और उसके सर पर और पैरों में गंभीर चोटें भी आई हैं। सबसे खास बात तो यह रही कि इस भीषण सड़क हादसे में कोई बड़ी हताहत नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित बच गए।
UTTARAKHAND roadways Bus accident