Uttarakhand road accident today: कावड़ यात्रा की ड्यूटी पर जा रही दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने कुचला, एक की मौत….
Uttarakhand road accident today: गौरतलब हो की उत्तराखंड में 22 जुलाई को कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है जिसके चलते पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए पुलिस कर्मियों की अलग-अलग जगह पर तैनाती की जा रही है ताकि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ ढंग से व्यवस्थित किया जा सके लेकिन इसी बीच देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां पर कावड़ यात्रा की ड्यूटी पर जा रही दो महिला पुलिस कर्मियों को एक बस ने कुचल दिया जिसके चलते महिला दरोगा की मौत हो गई जबकि एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद हादसा, नदी में नहाने के दौरान चली गई छात्र की जिंदगी, मचा कोहराम
बता दें आज शनिवार की सुबह उत्तरकाशी थाना बड़कोट में तैनात महिला दारोगा कांता थापा और देहरादून कैंट थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शकुंतला कावड़ यात्रा की ड्यूटी के लिए स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रही थी लेकिन तभी देहरादून अजबपुर फ्लाईओवर डीकैथेलॉन शोरूम के पास एक तेज रफ्तार बस ने दोनों स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। जिसके चलते महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई जबकि महिला कांस्टेबल शकुंतला गंभीर रूप से घायल हुई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है। वहीं बस ड्राइवर को नेहरू कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया है।