Pithoragarh car accident news: हल्द्वानी से तीन साल बाद पूजा अर्चना करने पैतृक गांव गया था रिटायर्ड शिक्षक का परिवार, भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, दो अन्य की हालत गंभीर….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां हल्द्वानी से पूजा अर्चना करने अपने गांव गए एक परिवार की कार के एकाएक गहरी खाई में समा जाने से परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण सड़क हादसे की इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
(Pithoragarh car accident news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में समाई यात्रियों से भरी मैक्स, 3 की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले चंदन सिंह बसेड़ा एक रिटायर्ड शिक्षक थे। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में रहते थे। बताया गया है कि इन दिनों वह करीब तीन साल बाद पूजा अर्चना करने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे। बीते रोज मलयनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात उन्होंने अपने भाई के साथ रविवार को साता (चौबाटी) में जगतमल मन्दिर में पूजा अर्चना की, जिसके पश्चात वह अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी कार थल से 9 किमी दूर पमतोड़ी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार चंदन सिंह बसेड़ा की पत्नी तुलसी देवी और मां देवकी देवी, चंदन सिंह बसेड़ा के छोटे भाई गोविंद सिंह बसेड़ा की पत्नी आशा बसेड़ा और उनकी साली तारा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्वयं कार चला रहे चंदन सिंह बसेड़ा एवं छोटा भाई गोविंद सिंह बसेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
(Pithoragarh car accident news)
यह भी पढ़ें- भीमताल में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में गिरा वाहन मां बेटे समेत पांच लोगों की मौत