दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत, वाहन चालक सहित तीन अन्य लोग घायल, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आज एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि हादसा शुक्रवार सुबह उस समय हुआ जब हल्द्वानी से थल जा रही एक जीप गणाई गंगोली के गोदीगाड़ बॉस पटांन के पास एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप में सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकालकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गम्भीर रूप से घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जिले के थल जा रही एक जीप जैसे ही बेरीनाग अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर गोदीगाड़ बॉस पटांन के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रश्मि चंद पत्नी बृजेश चंद, गीता चंद पत्नी हरीश चंद निवासी लेजम कौली थल और प्रियंका चंद पुत्री भगवान चंद निवासी गैना बड़ालू के रूप में हुई है जबकि घायलों में वाहन चालक अनिल कन्याल निवासी थल, चंदन सिंह सामंत निवासी गोलाकुड़ी तड़ीगांव और बृजेश चंद निवासी लेजम कौली शामिल हैं। जिन्हें उपचार हेतु बेरीनाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।