Sult Almora Car Accident: अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा 500 मीटर गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार , पांच माह के मासूम ने तोड़ा दम, अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल…..
Sult Almora Car Accident: उत्तराखंड के गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक इन दिनों दर्दनाक हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। प्रत्येक दिन कोई ना कोई इन हादसों का शिकार बनता जा रहा है जो बेहद चिंतनीय विषय है। ऐसे ही एक हादसे की खबर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र से सामने आ रही है जहाँ पर एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से पांच माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हुए है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में मैक्स और स्कूटी की भयानक भिड़ंत एक युवक ने मौके पर तोड़ा दम…..
Almora Car Accident News प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार दुर्गापुर बमनपुर निवासी अमित नेगी बीते शुक्रवार को अपनी अल्टो कार संख्या UK – 15 B – 8057 मे अपनी भाभी किरन नेगी ,भतीजा अंश और किरन की माता सरोजिनी के साथ अल्मोड़ा जिले के गौलिखाल से वापस पौड़ी गढ़वाल के आंसूगांव जा रहे थे लेकिन जैसे ही वे अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक झिमार डोटियाल मार्ग पर पहुंचे तो उनकी कार अचानक से अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते सभी लोग दूर – दूर छटक गए और इस हादसे मे पांच माह के मासूम की मौत हो गई। दरअसल किरन कार के ऊपर छटकी थी जिससे उन्हें भी चोटें आई लेकिन नाज़ुक हालत में किरन ने इस घटना की जानकारी फोन मिलाकर अपनी बहन दीपा को दी इसके बाद दीपा ने अपने परिजनों को इस हादसे की जानकारी दी तो उनके भाई ने देरी न करते हुए तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सल्ट थाना क्षेत्र की टीम दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुई और उन्हें लोगों को ढूंढने की काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे वाले स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी देवालय मे भर्ती कराया गया। जहाँ पर घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे ने उनके पूरे परिवार वालों को झकझोर दिया है वहीं पांच माह के मासूम बच्चे की मौत से उनके पिता दीपक नेगी समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बाइक सवार पति-पत्नी को कार ने मारी भयानक टक्कर महिला ने तोड़ दिया दम…