Connect with us
Uttarakhand news: Road collapsed again in Bageshwar, Bageshwar-Girechina motor road may be closed

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड : बागेश्वर में सड़क पर 6 इंच की दरार धंस गई सड़क, ध्यान दें यह मोटर मार्ग रहेगा बंद

Bageshwar Girechina Moror Road: बस 2 दिन हुई बारिश और बागेश्वर गिरेछिना मोटर मार्ग में आ गई 6 इंच दरार

राज्य में बीते तीन दिनों तक रूक-रूककर हुई बारिश बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के क‌ई संपर्क जहां एक बार फिर मानसूनी बरसात के दिनों की तरह बंद हो ग‌ए है वहीं दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली पानी का संकट भी पैदा हो गया है। बात अगर सड़क मार्गों की करें तो राज्य के बागेश्वर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पिछले दिनों हुई बारिश से बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग द्वारिकाधीश मंदिर के समीप फिर से धंसने लगा है। बताया गया है कि इस सड़क मार्ग के एक ओर जहां भारी भूस्खलन हुआ है वहीं दूसरी ओर सड़क में लगभग छह इंच दरार बन गई है। जिससे मार्ग के कभी भी बंद होने की संभावना बनी हुई है। यदि ऐसा हुआ तो क्षेत्र में स्थित कई गांवों का जिला मुख्यालय के साथ ही देश-दुनिया से संपर्क पूरी तरह टूट जाएगा। (Bageshwar Girechina Motor Road)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के कारण 30 घंटे से बंद है गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे, फंसे है क‌ई पर्यटक

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों हुई बारिश से बागेश्वर- गिरेछीना मोटर मार्ग एक बार फिर धंसने लगा है। बताया गया है कि मार्ग के उसी स्थान के आसपास धंसाव शुरू हुआ है जहां बीते दो वर्ष पूर्व पहाड़ी के एकाएक दरक जाने से भारी मलवा सड़क पर आ गया था। बताया गया है कि इस बार भी सड़क में कई स्थानों पर लगभग दो से तीन फिट गहरा व छह इंच चौड़ी दरार आ गई है। बता दें कि मार्ग के बंद हो जाने से जहां क्षेत्र में स्थित चामी, जौलकांडे, सात, रतबे, लेटी, शीशाखानी, छनापानी, बमडाना, अमसरकोट आदि दर्जनों गांवों का देश-दुनिया से संपर्क टूट जाएगा वहीं इस मार्ग से रानीखेत, अल्मोड़ा आने-जाने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त दूरी तय करते हुए वाया गरूड़ अपनी यात्रा पूरी करने को मजबूर होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग जिले में बन रही सुरंग में हो रहे विस्फोटों से गांव पर मंडराया भारी संकट

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!