Haridwar bike accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम….
राज्य में विकराल रूप लेते दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें सुनने आज हर कोई सहम जाता है। मौत के इस भयावह मंजर के कारण छोटे छोटे युवा असमय ही काल के ग्रास बन रहे हैं बावजूद इसके न तो सरकारें सड़क हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठा रही है और न ही लोग इन सड़क हादसों से कोई सबक ले रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां नजीबाबाद हाईवे पर रसियाबड़ में उत्तराखण्ड रोडवेज की एक बस ने बाइक सवार को भीषण टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की असामयिक मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक की उम्र महज 29 वर्ष बताई गई है।
(Haridwar bike accident)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट क्षेत्र के चिंगोरीखाल निवासी सुशील कुमार पुत्र गोपाल सिंह, अपनी बाइक पर सवार होकर देहरादून से नजीबाबाद की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही सुशील हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे पर रसियाबड़ के पास पहुंचा तो नजीबाबाद की ओर से आ रही देहरादून डिपो की रोडवेज बस ने उसे भीषण टक्कर मार दी, जिससे सुशील हाईवे पर जा गिरा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां बस की भीषण टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं सुशील ने भी मौके पर ही दम तोड दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय भेजा गया है, आरोपी बस चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
(Haridwar bike accident)