Lohaghat paonta Sahib Bus: करीब ढाई साल बाद फिर शुरू हुआ लोहाघाट पोंटासाहिब बस सेवाओं का संचालन, अब आरामदायक होगा पोंटासाहिब का सफर…
कुमाऊं मंडल से रोडवेज यात्रियों के लिए लोहाघाट डिपो से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… करीब ढाई साल से बंद पड़ी लोहाघाट- पोंटासाहिब रोडवेज बस का संचालन एक बार फिर शुरू हो गया है। दुबारा रोडवेज बस का संचालन शुरू होने से लोहाघाट चंपावत के अलावा टनकपुर खटीमा के यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी वहीं उन्हें बार बार वाहनों को बदलने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। बताया गया है कि पोंटासाहिब के लिए रोडवेज की यह बस लोहाघाट से सुबह 11:30 बजे से पोंटासाहिब के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह पांच बजे पोंटासाहिब पहुंचेगी। जबकि पोंटासाहिब से यह उसी दिन दोपहर ढाई बजे पोंटासाहिब से लोहाघाट के लिए प्रस्थान करेगी।
(Lohaghat paonta Sahib Bus)
यह भी पढ़ें- Manoj Arya New Song: गायक मनोज आर्य का खूबसूरत गीत रोडवेज रिलीज देखिए पन्नू गुसाईं का शानदार अभिनय
इस संबंध में लोहाघाट डिपो के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि पूर्व में भी लोहाघाट से पोंटासाहिब के लिए इस बस का संचालन किया जाता था, परंतु बीते ढाई वर्षों से परमिट न मिलने के कारण बस का संचालन रोक दिया गया था। अब उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा तकनीकी परेशानियां दूर होने के बाद दोबारा बस का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने इसके लिए राज्य के परिवहन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि परिवहन मंत्री के अथक प्रयासों से बस सेवा संचालन में आई दिक्कतों को दूर कर दिया है। गौतम ने कहा कि बस सेवा का संचालन दुबारा शुरू होने से न केवल यात्रियों को लाभ होगा बल्कि बस चलने से रोडवेज की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।
(Lohaghat paonta Sahib Bus)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Roadways Bus Fare: रोडवेज बसों में महंगा हुआ दिल्ली देहरादून का सफर, देखें नया किराया सूची