Uttarakhand Roadways Bus News: उत्तराखण्ड रोडवेज ने बदले नियम, अब केवल 20-25 किलो तक का सामान अपने साथ निशुल्क ले जा सकेंगे यात्री…
इस वक्त की सबसे बडी़ खबर उत्तराखंड परिवहन निगम से सामने आ रही है, जो कि आम जनता को झटका देने वाली खबर है। जी हां.. झटके भरी खबर इसलिए क्योंकि उत्तराखण्ड रोडवेज ने आवाजाही करने वाले यात्रियों के सामान ले जाने के नियमों में बदलाव कर दिया है। अर्थात अभी तक रोडवेज बसों में जहां लोग भर भर कर सामान ले जाते थे लेकिन रोडवेज के नए नियमों के हिसाब से अब लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे। बताया गया है कि मैदानी क्षेत्रों में सफर करने पर जहां यात्री, 20 किलो तक सामान अपने साथ निशुल्क ले जा सकेंगे वहीं पर्वतीय मार्गों के लिए रोडवेज बसों में 25 किलो तक सामान ले जाने पर यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके विपरित अगर आपके पास इससे अधिक वजन वाला सामान हुआ तो आपको वजन के हिसाब से अतिरिक्त किराया देना होगा।
(Uttarakhand Roadways Bus News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने बसों में भारी भरकम सामान ले जाने के नियमों में बदलाव कर दिया है। बता दें कि परिवहन निगम ने नियमों में बदलाव के साथ ही सामान के वजन के किराये की नई दरें भी जारी कर दी हैं। इसके तहत जहां यात्री घरेलू सामान जैसे अटैची, छोटा संदूक, बैग, बिस्तर आदि (वजन 20 व 25 किलो होने पर) निशुल्क ले जा सकेंगे। वहीं कार्यालय कुर्सी, डाईनिंग कुर्सी, फोल्डिंग बेड, सिलाई मशीन आदि का वजन 25 किलो तक होने पर यात्रियों को अपने किराये का 25 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना होगा। इतना ही नहीं यदि इस सामान का वजन 25 से 50 किलो तक हुआ तो यात्रियों को अपने किराए के साथ ही सवारी का 50 प्रतिशत किराया अतिरिक्त देना पड़ेगा।
(Uttarakhand Roadways Bus News)