Uttarakhand Roadways News उत्तराखण्ड रोडवेज को लग रही भारी चपत, 2 माह से खड़ी है रोज 20 हजार ₹ आमदनी वाली गाड़ी Uttarakhand Roadways News
Uttarakhand Roadways News: स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण उत्तराखण्ड रोडवेज को लग रही भारी चपत, 2 माह से कार्यशाला में खड़ी है रोज 20000 रूपए आय दिलाने वाली गाड़ी…
अपने अधिकारियों कर्मचारियों की कारस्तानियों से अक्सर चर्चा का विषय बनी रहने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज आज फिर सुर्खियों में है। इसका कारण उत्तराखण्ड रोडवेज की वह बस है जो पिछले दो माह से डिपो में खड़ी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बस डिपो को प्रतिदिन बीस हजार रूपए की आय देती थी। दो माह पूर्व इस बस का फ्रंट का शीशा टूट गया था परंतु रोडवेज के अधिकारियों कर्मचारियों ने महज 24 हजार रुपए की कीमत के शीशे को लगवाने की बजाय बस को डिपो में खड़ी करना उचित समझा। मामला रोडवेज के ग्रामीण डिपो की बस वाहन संख्या यूके-07-पीए-4529 का है। दो माह से इस बस का संचालन न होने से न केवल रोडवेज को अब तक 12 लाख की चपत लग चुकी है बल्कि मार्ग पर बस उपलब्ध ना होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह केवल इसी बस का हाल नहीं है बल्कि इस वक्त रोडवेज की लगभग 250 बसें स्पेयर पार्ट्स की राह देखते हुए डिपो में खड़ी हैं। (Uttarakhand Roadways News) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फास्टैग मामले के बाद फिर से रोडवेज ने लगाई निगम को लाखों की चपत
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वक्त उत्तराखण्ड रोडवेज के पास स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी है। बताया गया है कि इसके कारण मौजूदा समय में तकरीबन 250 बसें खड़ी हुई हैं। बात अगर दून पर्वतीय डिपो की करें तो केवल यही 18 बसें टायर और स्पेयर पार्ट्स न होने की वजह से खड़ी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण डिपो के हालात तो और भी बुरे हैं। यहां करीब 35 बसें खड़ी हुई हैं और इनमें कुछ बसें ऐसी हैं, जिन्हें दो से तीन माह से हो गए। लेकिन रोडवेज मुख्यालय द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। जिससे एक ओर उत्तराखण्ड परिवहन निगम को प्रतिमाह लाखों रूपयों की चपत लग रही है वहीं सड़क पर पर्याप्त मात्रा में बसें उपलब्ध ना होने से यात्रियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।