Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Rohit parihar of Bageshwar got first place in virtual innovation competition for India. Rohit Parihar bageshwar
फोटो- रोहित परिहार (बागेश्वर, उत्तराखण्ड) - देवभूमि दर्शन

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

बागेश्वर के रोहित ने बनाया ऐसा पर्स वर्चुअल इनोवेशन प्रतियोगिता में भारत को मिला पहला स्थान

Rohit Parihar Bageshwar: शानदार आविष्कार के समूचे विश्व में मिला स्थान, रोहित ने अपनी अभुतपूर्व उपलब्धि से देश प्रदेश को किया गौरवान्वित….

राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले इन युवाओं से हम आपको आए दिन दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन कंपटीशन 2023 में भारत के लिए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे देश प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील क्षेत्र के वाले रोहित परिहार की। रोहित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है। सबसे खास बात तो यह है रोहित इससे पूर्व भी क‌ई अन्य नवाचार प्रतियोगिताओं जैसे विज्ञान महोत्सव, बाल विज्ञान कांग्रेस, इंस्पायर अवार्ड, अटल मैराथन तथा एक नवाचारिक टीवी सीरियल द इनवेंटर चैलेंज में प्रतिभाग कर चुके हैं।
(Rohit Parihar bageshwar)
यह भी पढ़ें- देवभूमी उत्तराखण्ड की बेटी को इजराइल के प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में रोहित ने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता प्रकाश सिंह परिहार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करतें हैं जबकि उनकी मां ललिता देवी एक कुशल गृहिणी हैं। वह अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज वजुला गरुड़ बागेश्वर से बारहवीं कक्षा में कॉमर्स की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वह कहते हैं कि भविष्य में वह खुद का स्टार्ट अप शुरू कर स्वरोजगार को बढ़ावा देना चाहते हैं। अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपनी माता, शिक्षिका एवं अपनी दोनो बुआ को देने वाले रोहित को इंटरनेट से इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन कंपटीशन की जानकारी मिली और उन्होंने इसमें प्रतिभाग कर अपनी काबिलियत का परचम लहराया। आपको बता दें कि रोहित ने एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है जो कि महिला सुरक्षा को लेकर काफी लाभकारी है। द‌रअसल रोहित ने महिला सुरक्षा के लिए एक स्मार्ट डिवाइस तैयार किया है जो कि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को होने से बचाता है।
(Rohit Parihar bageshwar)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आयशा ने मरीजों के लिए बनाया ऐसा प्रोजेक्ट हुई इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

पर्सनुमा स्मार्ट डिवाइस में मौजूद हैं क‌ई फीचर्स, जो महिलाओं की सुरक्षा में बेहद लाभकारी:-

रोहित ने बताया कि यह डिवाइस दिखने में तो एक मामूली सा महिलाओं का पर्स है किंतु इसके अंदर अनेकों फीचर्स मौजूद है जैसे कि स्पाई कैमरा, इमरजेंसी ऑटोमेटिक कॉलिंग, और जीपीएस नेवीगेशन आदि। रोहित बताते हैं कि जब भी कोई महिला घर से बाहर अकेले जाएगी तो वह इस स्मार्ट डिवाइस वाले पर्स को लेकर जा सकती है। अगर कोई महिला असुरक्षित महसूस करती है तो तुरंत इस पर्स में लगे एक बटन को दबाते ही उसके परिजनों अथवा पुलिस स्टेशन को ऑटोमेटिक कॉल चली जाती है। इतना ही नहीं इसके साथ ही यह डिवाइस काल के साथ ही उस असुरक्षित महिला की लोकेशन भी भेज देता है। जिससे कि असुरक्षित महिला के परिजन अथवा पुलिस जीपीएस की हेल्प से तुरंत घटनास्थल तक पहुंच सके। इस स्मार्ट डिवाइस वाले पर्स में एक छोटा मिनी स्पाई कैमरा भी लगा होगा जो कि घटना की सारी परिस्थितियों को रिकॉर्ड कर लेगा और पुलिस अथवा परिवार को भेज देगा। रोहित के इसी नवाचार के लिए उन्हें इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन कंपटीशन 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
(Rohit Parihar bageshwar)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बड़ालू गांव के शुभम ने बनाया ऐसा माॅडल की राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top