Roorkee Railway station EI System: बड़े रेलवे स्टेशनों की तरह अब रुड़की में भी शुरू हुआ ईआई सिस्टम, ट्रेनों का संचालन डिस्प्ले पर आएगा नजर….
Roorkee Railway station EI system: रुड़की रेलवे स्टेशन पर ईआई ( इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग) सिस्टम शुरू हो गया है जो रेलवे सिग्नलिंग और ट्रेन संचालन को अधिक सुरक्षित और कुशल बनाने के लिए लगाया गया है। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम सिग्नल उपकरणों और ट्रैक स्विचिंग को डिजिटल रूप से नियंत्रित करता है जिससे ट्रेनों की आवाजाही में सुधार होता है और साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना कम होती। ये सिस्टम रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आपको बता दें कि रुड़की रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन की तर्जपर आधुनिक तकनीक और डिजाइन के साथ तैयार किया जाएगा जिसमें यात्रियों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं जैसे साफ सफाई, स्वचालित सीढ़ियां ,लिफ्ट ,वेटिंग एरिया उपलब्ध कराई जाएगी जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन का सुलभ अनुभव मिल पाए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: काठगोदाम -देहरादून टनकपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 5 अगस्त तक रहेंगी निरस्त…..
बता दें हरिद्वार जिले के रुड़की रेलवे स्टेशन पर ईआई ( इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग) सिस्टम शुरू हो गया है जो रेलवे की बेहद ही आधुनिक प्रणाली है इस प्रणाली के तहत ट्रेनों का संचालन अब डिस्प्ले पर नजर आ रहा है जिससे ट्रेनों की लोकेशन साफ नजर आ रही है। दरअसल रुड़की रेलवे स्टेशन पर कार्य तेजी से चल रहा है जिसके चलते एक के बाद एक नए सुधार हो रहे हैं वहीं अब लंबे समय से चल रहा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का कार्य भी पूरा हो गया है और इसका संचालन शुरू करने के लिए 27 जून से 3 जुलाई तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा तो कहीं ट्रेन रद्द करने के साथ ट्रेन के रूट भी बदले गए। रेल संचालन में ईआई सिस्टम रेलवे सिगनलिंग में महत्वपूर्ण है जिससे जंक्शन स्टेशनों और सिगनलिंग बिंदुओं पर ट्रेन की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जाती है।
यह भी पढ़ें- देहरादून-सहारनपुर का सफर होगा मात्र डेढ़ घंटे में रेल लाइन परियोजना का काम हो रहा तेजी से