Roorkee Railway station: मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर रुड़की रेलवे स्टेशन किया जाएगा विकसित……
Roorkee Railway station: हरिद्वार जिले के रुड़की रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। दरअसल यह विकास स्टेशन को अधिक आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इसे आधुनिक तकनीक और डिजाइन के साथ तैयार किया जाएगा जिसमें यात्रियों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं जैसे साफ सफाई, स्वचालित सीढ़ियां ,लिफ्ट ,वेटिंग एरिया उपलब्ध कराई जाएगी जिससे यात्रियों को तो बेहतर अनुभव मिलेगा ही बल्कि इसके अलावा रुड़की शहर की प्रगति और पर्यटन में भी वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में जमीन खरीदना अब नहीं होगा आसान, बताना होगा उद्देश्य व आपराधिक विवरण
Uttarakhand metro station
बता दें रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जहां पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार से रुड़की प्लेटफार्म पर जन सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर ही रुड़की रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा। वहीं स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि देवबंद रुड़की रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन 31 जुलाई से शुरू हो जाएगा। देवबंद से रुड़की तक 29 किलोमीटर के बीच बनेड़ा खास और झबरेड़ा दो स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल , शौचालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। पूजा नंदा ने कहा कि आने वाले समय में रुड़की प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप की व्यवस्था भी स्टेशन पर की जाएगी ताकि यात्रियों को अधिक तकलीफ ना हो सके।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार के लक्सर में पूर्व की तरह ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर उठी मांग रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन……