मसूरी (Mussoorie) आने वाले पर्यटकों (tourist) के लिए बड़ी खबर, एसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने जारी किया यातायात प्लान..
क्रिसमस सहित वर्ष के अंतिम दिनों में उत्तराखण्ड आने की सोच रहे देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बेहद अहम खबर देहरादून से सामने आ रही है। यदि आप भी इन दिनों मसूरी (Mussoorie) की सैर पर आने की सोच रहे हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर आपके लिए ही है। जी हां देहरादून के एसएसपी जन्मेजय प्रसाद खंडूड़ी द्वारा मसूरी जाने वाले पर्यटकों (tourist) के लिए नया रूट प्लान किया है। जिसके आधार पर उन्होंने एसपी यातायात को हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, सहारनपुर और दिल्ली मार्ग के मार्गों का निर्धारण करते हुए निर्धारित मार्गों पर फ्लैक्सी लगाकर मार्गों को प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किए हैं। अब हम आपको उस यातायात प्लान के बारे में बताने जा रहे मसूरी जाने के लिए जिसे पूरी तरह से प्रयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- देहरादून से नई दिल्ली तक चलेगी विस्टाडोम कोच वाली वंदे भारत ट्रेन, जानिए इसकी खूबियाँ
क्रिसमस, न्यू ईयर पर मसूरी जाने के लिए यह रहेगा यातायात प्लान, इसी रूट का करें प्रयोग:-
1) रुड़की व सहारनपुर की ओर से आने वाले लोगों के लिए: आप रुड़की, सहारनपुर, आइएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सेंटज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैंट चौक, पोस्ट ऑफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी से जोहड़ी गांव तिराहा, मसूरी रोड से कुठाल गेट होते हुए मसूरी पहुंचेंगे।
2) हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर से आने वाले लोगों के लिए: हरिद्वार, ऋषिकेश, हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, यू टर्न कैलाश अस्पताल, छह नंबर पुलिया, लाडपुर, सहस्रधारा क्रासिंग, आइटी पार्क, कृषाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, राजपुर, ओल्ड मसूरी रोड से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।
3) मसूरी से वापस अपने गंतव्य स्थानों हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, सहारनपुर को जाने वाले लोगों के लिए: मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड़, साईं मंदिर तिराहा, कृषाली चौक, आइटी पार्क, सहस्रधारा क्रासिंग, लाडपुर, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला से हरिद्वार, ऋषिकेश एवं हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रुड़की व सहारनपुर के लिए जाएंगे।
देहरादून से मसूरी जाने से पहले आप एक बार इस यातायात प्लान को देखकर ही निकले, ताकि मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।