Vipin Singh Panwar Rudraprayag : चार दिन से लापता चल रहे युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव, 8 महीने के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, बेसुध हुई पत्नी… Vipin Singh Panwar Rudraprayag : उत्तराखंड में लोगों के लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल अक्सर कई बार लोग घर पर अपने परिजनों के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद के कारण बिना बताए घर से लापता हो जाते हैं जिसके बाद उनके परिजन बेहद चिंतित हो उठते हैं। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण पति घर से अचानक लापता हो गया जिसके बाद लापता युवक का शव जंगल के पेड़ से लगे फंदे से बरामद हुआ है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ तहसील के उनियाना गांव के निवासी विपिन सिंह पंवार बीते 4 अप्रैल को घर पर बिना किसी को बताएं कहीं चले गए थे जिसके चलते वह देर रात तक घर नहीं लौटे। तभी विपिन के घर ना लौटने पर उनकी पत्नी सपना घबरा गई और उसने तुरंत विपिन को कॉल किया मगर इस दौरान विपिन का नंबर स्विच ऑफ आ रहा था जिससे सपना को किसी बात की अनहोनी का अंदेशा होने लगा और उसने तुरंत इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी । सपना और ग्रामीणों ने विपिन को आसपास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। आखिरकार सपना ने थक हारकर विपिन के अचानक लापता होने पर पुलिस प्रशासन में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई हालांकि पुलिस भी विपिन को नहीं ढूंढ पाई । इसके बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से विपिन की तलाश शुरू की तो काफी तलाश करने के बाद बीते 8 अप्रैल को विपिन का शव जंगल के एक पेड़ में लटका मिला जिसे देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस ने विपिन के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है।
डेढ़ साल पहले हुई थी विपिन की शादी
जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले विपिन की माँ की जंगल में गिरने से मौत हो गई थी जिसके बाद विपिन घर पर अकेला हो गया था और उसने अपने अकेलापन को दूर करने के लिए करीब डेढ साल पहले सीतापुर गांव की निवासी सपना से शादी की थी। जानकारी के मुताबिक मृतक विपिन की पत्नी सपना महज 18 साल की है जिसका 8 महीने का बच्चा भी है। विपिन की मौत के बाद से सपना का रो रो कर बुरा हाल है वहीं 8 माह के बच्चे के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है। बताया जा रहा है कि घर से लापता होने से पहले विपिन और सपना के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि विपिन ने सपना पर दारू की बोतल से हमला तक कर दिया था जिसके बाद आक्रोश में आकर वह घर से लापता हो गया था। बरहाल पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल जारी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।